26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस 2019: पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह से की मुलाकात, हाथ मिलाकर किया अभिवादन

भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर राजधानी दिल्ली में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jan 26, 2019

Republic Day 2019

गणतंत्र दिवस 2019: पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह से की मुलाकात, हाथ मिलाकर किया अभिवादन

नई दिल्ली। भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर राजधानी दिल्ली में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राजपथ से पूरी दुनिया ने देश के पराक्रम का नमूना देखा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तमाम जानी मानी शख्सियत मौजूद रहीं। लेकिन इस बीच एक क्षण ऐसा भी आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहर सिंह आमन-—सामने आ गए। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के इस बेहद खास लम्हे को कई लोगों ने अपनी कैमरे में कैद कर लिया। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी मनमोहन सिंह से जाकर मुलाकात की।

गणतंत्र दिवस 2019: नभ से धरा तक भारत का पराक्रम, झांकियों में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

गूगल ने मनाया गणतंत्र दिवस 2019, डूडल में बनाई भारत की झलकी

दरअसल, पीएम मोदी अमर जवान ज्योति पर देश के जवानों को सलामी देने के तुरंत बाद राजपथ पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले मनमोहन सिंह के पास जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह से हाथ मिलाय और उनका अभिवादन किया। वहीं, पंजाब और हरियाणा में शनिवार को ठिठुरन के बावजूद पूरे उत्साह के साथ 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पटियाला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च कर रही टुकड़ियों से सलामी ली। उन्होंने सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां से लगभग 300 किलोमीटर दूर भिवानी में भीम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक समारोह में तिरंगा फहराया।

गणतंत्र दिवस: दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन, 12 बजे तक 4 मेट्रो स्टेशन बंद

गणतंत्र दिवस की बधाई

इसके साथ ही राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई दी थी। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि “सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई।