1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Republic Day Parade :  रिहर्सल के लिए ट्रैफिक डायवर्ट, दिल्ली पुलिस ने लोगों से की इस बात की अपील

17 से 21 जनवरी तक चलेगी रिहर्सल। राजपथ, विजय चौक, इंडिया गेट व आसपास का मार्ग रहेगा बंद।

less than 1 minute read
Google source verification
Republic day parade

दिल्ली पुलिस ने लोगों से इंडिया गेट और राजपथ की ओर जाने से बचने की अपील की।

नई दिल्ली। किसान संघों की ओर से राजपथ पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की चेतावनी के बावजूद दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है। आज से गणतंत्र दिवस समारोह पर निकलने वाली परेड की रिहर्सल शुरू हो रही है। आज से 4 दिनों तक राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक यह रिहर्सल चलेगी। ये 4 दिन हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि रिहर्सल की वजह से 17, 18, 20 और 21 जनवरी को इंडिया गेट, विजय चौक और राजपथ के आसपास के मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। यह परिवर्तन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे प्रभावी रहेगा।

गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल की वजह से रफी मार्ग, जनपथ व मान सिंह रोड के क्रॉसिंग पर भी यातायात प्रतिबंध रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त मनीष अग्रवाल ने बताया है कि इस दौरान राजपथ व इंडिया गेट की तरफ जाने से बचें। लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर आने जाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। लोगों से अपील है कि वे यातायात पुलिस द्वारा सुझाये मार्ग का ही इस्तेमाल करें।