
सीएम ने दिल्ली सचिवालय में फहराया तिरंगा।
नई दिल्ली। देश की राजधानी की सीमा पर जारी किसान आंदोलन के बीच सोमवार को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा फहराया। इस मौके सभी मंत्री और सचिवालय के कर्मचारी समेत अन्य लोग मौजूद थे। सीएम केजरीवाल ने इस अवसर पर भारतीय गणतंत्र को और मजबूत बनाने के लिए सभी से आगे आने की अपील की।
गणतंत्र दिवस की तैयारी अंतिम चरण में
दूसरी तरफ हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर भव्य समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना साया और किसान आंदोलन को लेकर जारी तनाव के बीच रहा है। वहीं रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली की रूपरेखा को लेकर दिल्ली पुलिस और किसानों संगठनों के नेताओं के बीच बैठक का दौर आज भी जारी है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को तीन रूटों पर ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की इजाजत किसानों को दी थी। लेकिन कुछ किसान संगठनों के नेता इससे सहमत नहीं हैं।
Updated on:
25 Jan 2021 11:33 am
Published on:
25 Jan 2021 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
