
नई दिल्ली। उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में जेसीबी मशीन उपकरण और बचाव दल सुरंग से लोगों को बाहर निकल रहे हैं। यहां बचाव अभियान चल रहा है। मगर ऋषिगंगा नदी में पानी के स्तर में वृद्धि के कारण इस अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार नदी में पानी के स्तर में वृद्धि के कारण बचाव अभियान अस्थायी रूप से रोका गया है। निचले इलाकों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं।
छह मीटर ड्रिलिंग में आया पानी
एनटीपीसी परियोजना निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य के अनुसार ड्रिलिंग के बाद हम छह मीटर की दूरी तक पहुंच गए और फिर महसूस हुआ कि वहां पानी आ रहा है। अगर हम ड्रिलिंग जारी रखते तो चट्टानें अस्थिर होतीं और समस्याएं बढ़ जातीं। ऐसे मेें हमने ड्रिलिंग ऑपरेशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि अलकनंदा नदी का जल स्तर दो गुना ज्यादा हो गया है। अभी भी राहत बचाव कार्य रुका हुआ है।
Published on:
11 Feb 2021 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
