6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां भिखारी पकड़ने वाले को 500 रुपए का इनाम, सरकार ने शुरू की यह योजना

ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन और पुलिस विभाग की मदद से अब तक 741 पुरुष और 311 महिलाओं को भीख मांगते पकड़ा गया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Dec 30, 2017

Greater Hyderabad Municipal Corporation

नई दिल्ली। भारत में एक राज्य ऐसा भी है, जहां की सरकार ने प्रदेश को भिखारीमुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान छेड़ रखा है। यही नहीं सरकार ने इसके लिए विद्याधनम् नाम की योजना भी शुरू की है। इसके साथ ही यहां भिखारी को पकड़ने वाली व्यक्ति को 500 रुपए इनाम देने की घोषणा भी की गई है। दरअसल, यहां अब बात कर रहे हैं नवाबों के शहर हैदराबाद की। तेलंगाना जेल विभाग ने शहर को भिखारियों से मुक्त करने के लिए यह योजना शुरू की है।

ये है योजना का उददेश्य

तेलंगाना जेल विभाग के महानिदेशक वीके सिंह के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सड़क या आसपास के इलाके में किसी भिखारी के होने की सूचना देता या फिर उसको पकड़कर लाता है, तो उसको अगले दिन 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा। यही नहीं शहर को भिखारीमुक्त बनाने के लिए विद्याधनम् योजना भी शुरू की गई है, जिसका मकसद भिखारियों को रोजगार और शिक्षा दिलाना है। इसके साथ योजना के अंतर्गत कुशल भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6 पेट्रोल पंप और इतने ही आयुर्वेदिक गांवों की स्थापना की गई है। जबकि अकशुल भिखारियों को प्रशिक्षित कर उनको रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है।

पकड़ में आए सैकड़ों भिखारी

जेल विभाग के महानिदेशक के अनुसार राजधानी में भिखारियों को पकड़ने का अभियान जारी है। ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन और पुलिस विभाग की मदद से अब तक 741 पुरुष और 311 महिलाओं को भीख मांगते पकड़ा गया है, हालांकि इनमें से 476 पुरुष और 241 महिलाओं ने भविष्य में कभी भीख न मांगने की शपथ ली है, जिसके आधार पर उनको छोड़ दिया गया। इसके अलावा अभी तक 265 पुरुष, 70 महिला और बच्चों को आनंद आश्रम में रखकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत इन भिखारियों को एक स्वस्थ जीवन दिया जाएगा व उनके व उनके परिवार को रहने के लिए उपयुक्त जगह भी मुहैया कराई जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग