
रेवाड़ी गैंगरेप केस: अब मुख्य आरोपी की पत्नी आई सामने, पति के बारे में दिया इतना बड़ा बयान
नई दिल्ली। रेवाड़ी गैंग रेप केस ने देशभर में सनसनी मचा दी। लेकिन, अब तक दो मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी बीच एक आरोपी पंकज (भारतीय सेना का जवान) की पत्नी ने बड़ा बयान दिया है। उसने साफ कहा है कि अब उसका अपने पति से कोई रिश्ता नहीं रहा।
आरोपी पकंज की पत्नी ने तोड़ा रिश्ता
पंकज की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे पति पंकज ने मेरे साथ धोखा किया है। महिला ने कहा कि वह उस धोखे को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। इसलिए, अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। आरोपी की पत्नी ने यह भी कहा कि पुलिस ने उसके मायके वालों को परेशान कर रखा है। नाबालिग भाई और पिता को पिछले पांच छह दिनों से उठा रखा है। जबकि उनका कोई कसूर भी नहीं हैं। इतना ही नहीं पुलिस रात के 2-2 बजे आकर उन्हें परेशान कर रही है। हमसे बार-बार पंकज के बारे में पूछती है। जब हमें उसके बारे में कुछ पता ही नहीं तो हम क्या बताएं। घर पर कोई आदमी भी नहीं हैं। वह सात माह की गर्भवती है। महिला ने साफ कहा कि वह इस समय वह मानसिक रूप से परेशान चल रही है। अगर उसके और उसके पेट में पल रहे बच्चे को कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
सात महीने की गर्भवती है आरोपी की पत्नी
वहीं, आरोपी की सास ने कहा कि अब पकंज के परिवार से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को गोली मारे या फांसी दे उनका उससे कोई मतलब नहीं हैं। पुलिस के कहने पर बेटी को घर ले आए थे। मेरी बेटी सात माह की गर्भवती है, अगर इसके बच्चे को कुछ हो गया तो इसका जिम्मेवार कौन होगा? रोज पुलिस दो से तीन बार चक्कर लगाती है।
यह है पूरा मामला...
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते 19 साल की छात्रा के साथ यह घटना उस समय घटी जब वह कोचिंग के लिए घर से निकली थी। कोचिंग के लिए जैसे ही छात्रा महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पहुंची, तो वहां पहले से ही मौजूद गांव के तीन युवकों ने उसे खींचकर अपनी कार में बिठा लिया। इसके बाद वो छात्रा को करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित एक मकान में ले गए। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने फिर से पीड़िता को उठाकर कार में डाला और उसी बस स्टैंड पर फेंक कर फरार हो गए।
Published on:
21 Sept 2018 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
