
नीतीश कुमार।
नई दिल्ली। बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है, लेकिन एक माह बाद भी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके पीछे बिहार में सत्ता चला रहे एनडीए गठबंधन है, जहां पर तालमेल बैठ नहीं रहा है।
बिहार सरकार को लेकर अटकलें तेज
अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में बिहार सरकार को लेकर अटकलें तेज हो चुकी हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सीएम बना दें, तो पार्टी उनको 2024 में प्रधानमंत्री के लिए समर्थन देने को तैयार है। इसके साथ कहा कि नीतीश को विपक्ष का नेतृत्व करना चाहिए।
तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की अपील
चौधरी के अनुसार भाजपा छोटे दलों को नापसंद करती और उन्हें बर्बाद करने की कोशिश में है। भाजपा चाहती है कि जदयू एनडीए छोड़ दे। उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार से एनडीए छोड़ने, महागठबंधन में शामिल होने का न्योता देते हैं। वहीं तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश को राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करना चाहिए।
Updated on:
29 Dec 2020 04:16 pm
Published on:
29 Dec 2020 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
