
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया
नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बालाकोट ऑपरेशंस की दूसरी वर्षगांठ मनाने के लिए उन्नत मिराज -2000 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।
इस दौरान उनके साथ बालाकोट एयर स्ट्राइक करने वाले पायलट भी मौजूद थे। वहीं भारतीय वायुसेना ने भी बालाकोट ऑपरेशन की दूसरी वर्षगांठ पर अभ्यास करते हुए एक लंबी दूरी की एयर सट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक को उसी टीम के सदस्यों ने किया जिसने बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी।
इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना के जांबाजों की वीरता को सलाम किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। शाह ने ट्वीट कर कहा कि वर्ष 2019 में आज ही के दिन वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर आतंकवाद के विरुद्ध नए भारत की नीति को स्पष्ट कर दिया था। वे पुलवामा के वीर शहीदों का स्मरण और वायुसेना की वीरता को सलाम करते हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और हमारे जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति को दिखाती है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर वे भारतीय वायुसेना के साहस और शौर्य को सलाम करता हूं। हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है जो भारत की रक्षा में तत्पर हैं।
Published on:
27 Feb 2021 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
