
देश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले दो दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए। महाराष्ट्र के खंडाला इलाके में एक गंभीर सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पुणे-सतारा हाईवे पर हुआ, जिसमें 15 से अधिक के घायल होने की जानकारी मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को ले जा रहा एक ट्रक बैरिकेड से टकरा गया, जिसके चलते ये भयानक हादसा हुआ।

वहीं सोमवार को महाराष्ट्र के ही अकोला में एक बस के पेड़ से टकराने से करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर आई थी।

दूसरी तरफ आगरा में भी सोमवार दोपहर को एक जीप के डंपर से टकराने की वजह से भयानक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में जीप ड्राइवर समेत 7 लोगों की मौत हो गई।

यह हादसा खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, उनके शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भी एक दर्दनाक बस हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार शाम को स्कूली बच्चों के साथ यह बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 29 बच्चों समेत कुल 32 लोगों की मौत हो चुकी है।