23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द खुलेगा रोहतांग दर्रा, रास्ते से बर्फ हटाने का काम जारी

रोहतांग दर्रा बंद होने से इलाके में जरूरी चीज़ों की पूर्ति नहीं हो पा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
rohtang pass

जल्द खुलेगा रोहतांग दर्रा, रास्ते से बर्फ हटाने का काम जारी

शिमला: लाहौल घाटी के प्रवेश द्वार रोहतांग दर्रे पर यातायात को बहाल करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। रास्ते पर जमी बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नन्दा ने एक बयान में कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बर्फबारी से बन्द हुए रोहतांग र्दे को यातायात के लिए खोलने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, "यातायात के लिए र्दे को खोलने के लिए सरकार ने मामले को बीआरओ के साथ प्रभावी रूप से उठाया ताकि लाहौल घाटी के लोगों की आवाजाही को सुगम बनाया जा सके। हालिया बर्फबारी के बाद यह क्षेत्र अन्य क्षेत्रों से कट गया था।"

राहत और बचाव कार्य के अधिकारी ने कहा कि रोहतांग सुरंग का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, यह आवाजाही के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है और यह वाहनों के लिए अभी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि आपातकालीन परिस्थिति हो तो लोग उपायुक्त लाहौल-स्पीति व कुल्लू से सम्पर्क कर सकते हैं ताकि सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि रोहतांग दर्रा पार करने वाले पैदल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोहतांग सुरंग के दोनों ओर कोकसर और मरही में बचाव चौकियां स्थापित कर दी गई हैं। उन्होंने सुरंग में निर्माण कार्य के चलते लोगों से आग्रह किया कि किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरंग के भीतर प्रवेश न करें।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग