नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काबुल से नई दिल्ली लौटने से पहले पाकिस्तान के लाहौर शहर पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनके समकक्ष नवाज शरीफ ने स्वागत किया। शरीफ का आज जन्मदिन है और उसी के उपलक्ष में पीएम मोदी पाकिस्तान पहुंचे।
पिछले दो सालों में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार के लिए सबसे गंभीर उम्मीद के रूप में माना जा रहा है। गोली, घुसपैठ, तनाव, मुलाकात और तनातनी के डेढ़ साल के बाद सबकी नजरें इस बात पर है कि मोदी की इस यात्रा के बाद क्या वाकई दोनों देशों के रिश्तों को एक नई दिशा मिलेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ के दौरान नवाज शरीफ को आमंत्रित कर दोनों देशों के रिश्तों को एक नई दिशा देने की ओर कदम उठाने के संकेत दिए थे लेकिन तब से अब तक सिर्फ गोली और बोली के निशाने ही लग रहे हैं। सीमा पर भी शांति नहीं है और दोनों देश एक दूसरे पर युद्धविराम तोडऩे और नागरिकों को मारने का आरोप लगाते हैं।