12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राम मंदिर निर्माण के लिए 2500 करोड़ रुपए चंदा मिला, अब इस तरह से दे सकेंगे दान

Highlights डोर-टू-डोर चंदा अभियान को बंद करने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट की वेबसाइट पर लोग ऑनलाइन दान कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
ram mandir

राम मंदिर का निर्माण।

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में घर-घर जाकर चंदा अभियान चल रहा था। मगर अब यह अभियान बंद कर दिया गया है। अब तक 2500 करोड़ से अधिक रुपए जमा हो चुके हैं। अब ट्रस्ट ने डोर-टू-डोर चंदा अभियान को बंद करने का निर्णय लिया है।

West Bengal: भाजपा ने जारी की 57 उम्‍मीदवारों की सूची, ममता के सामने होंगे शुभेंदु अधिकारी

ट्रस्ट के अनुसार, अब जो लोग मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहते हैं तो ट्रस्ट की वेबसाइट पर लोग ऑनलाइन दान कर सकेंगे। राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार हम मंदिर के सामने एक जमीन के लिए बातचीत कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद ने बताया कि 4 मार्च तक बैंकों की रसीदों के अनुसार निर्माण के लिए लोगों ने 25 सौ करोड़ रुपये से अधिक दान दिए हैं।

गौरतलब है कि कुछ माह पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था। इसके बाद ट्रस्ट ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राम मंदिर के लिए चंदा अभियान की शुरुआत की थी। राष्ट्रपति ने पांच लाख एक रुपए का दान दिया था। इसके बाद से लोगों ने जमकर मंदिर निर्माण के लिए दान किया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग