17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19: कल आएगी Russia की corona Vaccine, इन्हें दिया जाएगा सबसे पहला टीका!

दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन (corona Vaccine) कल लॉन्च हो जा रही है। रूस (Russia) ने दावा किया हैकि वह कल वैक्सीन को लॉन्च कर देगा। बताया जा रहा है कि सबसे पहले यह वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स (Health Workers) को दिया जाएगा। उसके बाद बुजुर्गों को यह वैक्सीन दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Aug 11, 2020

Russia launch worlds first corona vaccine tomorrow

कल लॉन्च होगी दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus in World ) की चपेट में है। आलम ये है कि यह महामारी (COVID-19) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कुछ देशो में इस बीमारी ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया है। वहीं, अब सबको इंतजार है कि आखिर कोरोना वैक्सीन (corona Vaccince) कब तक तैयार होगा। ऐसे में इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। दुनिया की सबसे पहली कोरोना वैक्सीन कल यानी बुधवार को लॉन्च होने जा रही है। रूस (Russia corona Vaccince) कल सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लॉन्च करने जा रहा है। इतना ही नहीं यह वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स ( Health Workers) की जाएगी।

दरअसल, पूरी दुनिया को इस कोरोना वैक्सीन (corona Vaccine) का इंतजार है। ऐसे में अगर सबकुछ ठीक रहा और वैक्सीन को रेगुलेटरी अप्रूवल मिला तो यह दुनिया की पहले कोरोना वैक्सीन होगी। यहां आपको बता दें कि दुनिया में वैक्सीन के लिए ट्रायल (Vaccine Trail) चल रहा है, लेकिन अब तक किसी को कामयाबी नहीं मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सफलतापूर्व यह वैक्सीन लॉन्च हो जाती है तो इसे सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को दिया जाएगा और उसके बाद इसे बुजुर्गों को दिया जाएगा। रूस का कहना है कि सितंबर महीने से वह काफी मात्रा पर इस वैक्सीन का उत्पादन करेगा और कई देशों को सप्लाई भी करेगा। इधर, रूस ने फिलीपींस ( Philippines ) को भी वैक्सीन देने का ऑफर किया है। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने इस ऑफर को स्वीकार भी कर लिया है और खुद पर वह टीका लगाने चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने के बाद वह सबके सामने वैक्सीन लगाना चाहते हैं। यहां आपको बता दें कि इस वैक्सीन को मॉस्‍को के गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने एडेनोवायरस को बेस बनाकर तैया किया है।

इधर, रूस (Russian corona vaccine) में ही इस वैक्सीन का विरोध शुरू हो गया है। अभी तक इस वैक्सीन को लेकर कोई भी पूरी तरह से सहमत नहीं है। लोगों का कहना है कि काफी जल्दबाजी में यह वैक्सीन तैयार किया गया है। आरोप ये भी लगा है कि बिना क्लीनिकल ट्रायल ( Clinical Trial ) पूरे ही इस वैक्सीन को लॉन्च किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 100 से कम लोगों को अब तक डोज भी दी गई है। लिहाज, बड़े स्तर पर इसे इस्तेमाल करना खतरना हो सकता है। हालांकि, अब सबकी निगाहें कल की तारीख पर टिकी है, जब रूस औपचारिक से रूप दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन को लॉन्च करने में कामयाब हो पाता है या नहीं।