
नवंबर से जनवरी के बीच लोग कर पाएंगे अयप्पा का दर्शन।
नई दिल्ली। दुनियाभर से केरल स्थित सबरीमला मंदिर में भगवान अयप्पा का दर्शन करने के लिए उनके भक्त हर साल नवंबर से जनवरी तक पहुंचते हैं। इस बार सबरीमला मंदिर में तीर्थयात्रा सीजन 16 नवंबर से शुरू हो रहा है। भगवान अयप्पा का कपाट भी इसी दिन पहली बार अपने भक्तों के लिए खुलेगा।
सप्ताहांत के बाद बढ़ाई जा सकती है संख्या
त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड की ओर से जारी बयान के मुताबिक सबरीमला मंदिर में तीर्थयात्रा सीजन के शुरुआती दिनों में प्रति दिन केवल 1000 तीर्थयात्रियों को प्रवेश की इजाजत मिलेगी। सप्ताहांत के बाद से भक्तों की धीरे-धीरे बढ़ाने की योजना है। बाद में इस संख्या के बढ़ाकर 5000 कर दिया जाएगा।
बता दें कि हर साल नवंबर से जनवरी तक सबरीमाला मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगता है। श्रद्धालु भगवान अयप्पा का दर्शन करने के लिए देश और दुनिया से आते हैं। बाकि पूरे साल यह केरल का यह हिंदू मंदिर बंद रहता है।
Updated on:
29 Oct 2020 11:24 pm
Published on:
29 Oct 2020 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
