18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

41 दिनों के लिए सबरीमला मंदिर का खुला कपाट, पहले 2 दिनों में ही चढ़ावा 3 करोड़ के पार

सबरीमाला मंदिर का कपाट खुलते ही श्रृद्धालुओं का लगा तांता भक्तों के चढ़ावे से मंदिर की आमदनी भारी बढ़ोतरी की के संकेत मकरविलाक्कू पूजा के लिए खोला गया कपाट

less than 1 minute read
Google source verification
sabrimala1.jpg

नई दिल्ली। केरल के सबरीमाला मंदिर का कपाट खुलते ही भगवान अयप्‍पा के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लग गया। भक्तों के भारी संख्‍या की वजह से चढ़ावे के कारण मंदिर की कमाई पहले दो दिनों में ही 3 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है।

41 दिनों के लिए खोला गया कपाट

भगवान अयप्‍पा के मंदिर का कपाट 16 नवंबर को आम लोगों को लिए खोला गया था। अयप्‍पा का कपाट 41 दिनों तक चलने वाले सालाना मंडाला मकरविलाक्कू पूजा के लिए खोला गया है। मंदिर को दो दिनों में डोनेशन और पूजा दक्षिणा में तीन करोड़ मिला जो कि 2017 में मिले डोनेशन से 25 लाख ज्यादा है।

बता दें कि सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में रिव्यू पिटिशन दाखिल की गई है जिसके तहत मांग की गई है कि कोर्ट अपने दिए गए फैसले पर पुनर्विचार करे। कोर्ट ने अपने फैसले में महिलाओं को सबरीमाला में एंट्री की इजाजत दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 28 सितंबर को सबरीमाला पर फैसला दिया था जिसके तहत 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं पर सबरीमाला मंदिर में जाकर पूजा करने पर लगे बैन को हटा दिया गया था। कोर्ट का ये आब्जर्वेशन भी था कि धार्मिक समूहों के पूजा के अधिकार के सामने एक इंडिविजुअल के पूजा करने के अधिकार को नकारा नहीं किया जा सकता है।