
नई दिल्ली। 1998 के काला हिरण शिकार मामले में गुरुवार को कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए, पांच साल की कैद और 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उन्हें कोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया था। फिलहाल उनके जमानत की सुनवाई भी शनिवार तक के लिए टाल दी गई है। गुरुवार को उन्होंने जोधपुर सेंट्रल जेल में ही रात बिताई।
नहीं रखी कोई विशेष मांग
जेल में सलमान खान को बैरक नंबर 2 में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने जेल में उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है। प्रशासन ने बताया कि सलमान ने जेल में आने के बाद से कोई अलग मांग नहीं रखी है। मीडिया रिपोर्टों में ये भी दावा किया गया है कि उन्हें खाने के लिए दाल रोटी दी गई थी, जिसे उन्होंने खाने से मनाकर दिया था। यहां तक कि सुबह के नाश्ते में भी दी गई खिचड़ी को भी सलमान ने खाने से मना कर दिया।
आसाराम समेत ये आरोपी भी मौजूद हैं इस जेल में
इसके अलावा कहा गया कि जेल में आने के बाद उनका मेडिकल चेक-अप भी कराया गया, जिसमें उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ बताया गया था। आपको बता दें कि सलमान खान के अलावा आसाराम, शंभूनाथ रैगर और मलखान सिंह जैसे आरोपी भी खुद पर चल रहे अलग-अलग केसों चलते इसी जेल में कैद है। जेल अधिकारियों के मुताबिक सोने से पहले सलमान और आसाराम के बीच बातचीत भी हुई। ये भी कहा जा रहा है कि जेल में सलमान के नाप के कपड़े उपलब्ध नहीं है और इसलिए उनके लिए कपड़े बनवाए जा रहे हैं।
कल आया था फैसला
गौरतलब है कि गुरुवार को सीजेएम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देव कुमार खत्री ने सजा पढ़ते समय सलमान खान (52) को दोषी करार दिया और वहीं चार अन्य सह आरोपियों सैफ अली खान , तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम समेत एक स्थानीय व्यक्ति को को सभी आरोपों से बरी कर दिया। जज ने सलमान को देश के वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत 'आदतन अपराधी' की संज्ञा दी। कोर्ट ने सलमान को पांच साल की सजा सुनाई। इस दौरान अदालत कक्ष में सलमान की बहनें- अलवीरा और अर्पिता भी मौजूद थीं।
Updated on:
06 Apr 2018 02:49 pm
Published on:
06 Apr 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
