
कांग्रेस नेता अहमद पटेल से संदेसरा घोटाले में ईडी की पूछताछ
नई दिल्ली। कांग्रेस के कद्दावर नेता ( Congress leader ) अहमद पटेल ( Ahmed Patel ) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) की एक टीम अहमद पटेल के घर पहुंची है। बताया जा रहा है कि अहम पटेल से संदेसरा घोटाला मामले ( Sandesara Scam case ) में ईडी कड़ी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि संदेसरा भाइयों ( Sandesara Brothers ) ने फर्जी कंपनियों के जरिए पीएनबी ( PNB Scam ) से भी बड़ा घोटाला किया है। ईडी का दावा है कि नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने मिलकर 14, 500 करोड़ का घोटाला किया है। अगर नीरव मोदी की बात करें तो उसने करीब 11 हजार करोड़ का घोटाला किया था।
यानी ये घोटाला पीएनबी घोटाले से भी बड़ा है। ईडी इसका दावा भी कर चुकी है। अहमद पटेल की गिनती सोनिया गांधी के करीबियों में की जाती है। ऐसे में ईडी ये कार्रवाई राजनीतिक भूचाल भी ला सकती है।
संदेसरा घोटला मामले में पूछताछ के लिए ईडी की टीम शनिवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल के आधिकारिक आवास 23 मदर टेरेसा क्रिसेंट आवास पहुंची।
इस मामले में ईडी पटेल का बयान भी रिकॉर्ड कर रही है। इससे पहले अहमद पटेल ने जांच एजेंसी को कहा था कि उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है इसलिए वो पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस नहीं जा सकते हैं। इसी को देखते हुए ईडी की टीम शनिवार को उनके घर पहुंची।
यह है संदेसरा घोटाला
ईडी का कहना है कि संदेसरा भाइयों का घोटाला, नीरव मोदी के घोटाले से बड़ा है। 2017 में सीबीआई ने 5, 838 करोड़ के घोटाले में एफआईआर दर्ज की थी। 2019 में संदेसरा के प्रचिष्ठानों पर छापेमारी की गई थी और 9 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी। जब जांच की दिशा आगे बढ़ी तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि इसमें कांग्रेस का एक वरिष्ठ नेता शामिल है जो 10 जनपथ से जुड़ा हुआ है।
पटेल पर लगे कई आरोप
वर्ष 2020 में ही कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर कई आरोप लगे। इसी वर्ष फरवरी में अहमद पटेल को आयकर विभाग ने एक और मामले में समन जारी किया था। पटेल को 400 करोड़ रुपये के हवाला ट्रांजेक्शन मामले में ये नोटिस जारी कर पेश होने का आदेश दिया गया था। आरोप है कि हवाला की ये रकम कांग्रेस के खातों में आई।
भाजपा बोली-किस बात का डर
भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय का कहना है कि जब अहमद पटेल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था वो पूछताछ प्रक्रिया में शामिल होने से कतराते रहे। इससे भी बड़ी बात यह है कि अगर जांच एजेंसी उनके घर गई है तो हायतौबा मचाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा पटेल सही हैं तो उन्हें किस बात का डर है।
Published on:
27 Jun 2020 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
