scriptSangh chief Mohan Bhagwat said - Hindu society is asleep, if it wakes up it will not stand | संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले - हिंदू समाज सो गया है, जब जागेगा तो उसके सामने कोई टिक नहीं पाएगा | Patrika News

संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले - हिंदू समाज सो गया है, जब जागेगा तो उसके सामने कोई टिक नहीं पाएगा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 21, 2021 08:08:22 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

  • जब जागेगा तो पूरी दुनिया को रोशन कर देगा।
  • भारत में अधिकांश आक्रमणकारी शक्तियां संपत्ति के लालच में यहां आईं।
  • इस्लाम ने भारतीय समाज के बुनावट को तोड़ने का काम किया।

mohan bhagwat
आज भारत को बदलने की ताकत किसी में नहीं है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक पुस्तक विमोचन के अवसर पर कहा कि गांधी जी ने कहा था कि सत्य लगातार अनुसंधान का नाम है। इस काम को करते हुए आज आज हिंदू समाज थक गया है। हिंदू समाज सो गया है। लेकिन जब जागेगा, पहले से ज्यादा ताकतवर होकर सामने आएगा। वो अपनी क्षमता से संपूर्ण दुनिया को प्रकाशित कर देगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.