संजय ने कहा क वह वर्कआउट के बाद नहा धोकर शिव पुराण, गणेश पुराण, महाभारत, भगवद्गीता और रामायण का पाठ करते थे। उन्होंने कहा कि वह इतनी पूजा करते थे कि वह तकरीबन पूरी तरह पंडित बन गए थे। उन्होंने कहा कि एक साल तक मैंने चने की दाल खाई। वहां, मुझे खाने में एक सब्जी राजगिरा मिलती थी, जिसका नाम मैंने पहली बार सुना था। इसे आप बकरी, बैल या गधे को भी देंगे तो वो भी नहीं खाएंगे। खाने में थोड़े से कीड़े-मकोड़े भी रहते थे जो हम लोग प्रोटीन लेने के लिए खा लेते थे।