25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवैसी कुछ भी कर लें प.बंगाल में तो जीतेंगी ममता दीदी ही: संजय राउत

Highlights कहा, AIMIM वोटों का बंटवारा करने की जो मशीन उसने लगाई है। राउत ने कहा, देश के मन में जरूर ये आशंका है कि आपके मन में क्या है।

less than 1 minute read
Google source verification
sanjay raut

संजय राउत

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच चल रही तकरार में अब शिवसेना ने भी बयानबाजी शुरू कर दी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM पर निशाना साधा है। वह इस समय पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भी उतरने की तैयारी कर रही हैै।

इस पर राउत का कहना है कि ममता दीदी का अनुभव बड़ा है देश में जिस तरह से AIMIM चुनाव लड़ रही है और वोटों का बंटवारा करने की जो मशीन उसने लगाई है। देश के मन में जरूर ये आशंका पैदा होती है कि आपका एजेंडा क्या है। लेकिन मुझे लगता है आप कुछ भी करो प. बंगाल में जीतेगी तो ममता दीदी ही।

गौरतलब है कि अवैसी का पश्चिम बंगाल से खड़ा होने पर ये माना जा रहा है कि इससे राज्य के मुसलमानों का वोट बटेगा। इससे भाजपा को फायदा होगा। ममता सरकार भी इस तरह के आरोप लगा चुकी है। उनका कहना है कि अवैसी धुव्रीकरण का माहौल बनाना चाहते हैं।