
पहले दिल्ली आने वालों को ट्रेस करने का काम जारी।
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी हैं। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली कोरोना के नए स्ट्रेन के चार नए केस सामने आए हैं। नए स्ट्रेन के विस्तार को रोकने के लिए हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ताकि बाहर से अधिक यात्री दिल्ली न पहुंच सकें। हम उन लोगों को ट्रेस और मॉनिटर कर रहे हैं जो पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना के साथ नए स्ट्रेन को लेकर हर स्तर पर सतर्कता बरत रही है।
24 घंटे सामने अए कोरोना के 21,821 मामले
दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप देशभर में जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21,821 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,02,66,674 हो गई है। बुधवार को 299 नई मौतों के बाद कुल इससे मरने वालों की संख्या 1,48,738 तक पहुंच गई है। वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,57,656 और कुल रिकवरी की संख्या 98,60,280 है।
Updated on:
31 Dec 2020 12:01 pm
Published on:
31 Dec 2020 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
