23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Satyendra Jain बोले – केजरीवाल सरकार 3 से 4 हफ्ते में दिल्लीवासियों को टीका लगाने में सक्षम

  सभी को मिले कोरोना वैक्सीन। दिल्ली सरकार सभी का टीकाकरण करने के लिए तैयार।

less than 1 minute read
Google source verification
satyendra jain

सभी को मिले कोरोना वैक्सीन।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभी को कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं देने के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के बयान पर कहा है कि यह केंद्र सरकार की नीति हो सकती है। लेकिन केजरीवाल सरकार चाहती है कि दिल्ली में रहने वाले हर नागरिक को कोरोना का टीका लगे। इस ऐसा करने में भी सक्षम हैं। बशर्ते कि हमें कोरोना वैक्सीन पर्याप्त संख्या में मिले। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार की संपूर्ण आबादी को मोहल्ला क्लिनिक, पॉलीक्लिनिक्स, औषधालय, अस्प्तालों के माध्यम से कुछ हफ्तों में टीकाकरण करने की क्षमता है। अगर वैक्सीन मिले तो हम तीन-चार हफ्ते में पूरी दिल्ली को टीका लगा देंगे।

केंद्र ने कभी नहीं कही ये बात

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि पूरे देश के टीकाकरण की बात सरकार ने कभी नहीं कही। आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ बलराम भार्गव ने भी कहा है कि सभी को टीका लगाने की जरूरत नहीं है। टीका उसी को मिलेगा जिन्हें जरूरी माना जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग