
सभी को मिले कोरोना वैक्सीन।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभी को कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं देने के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के बयान पर कहा है कि यह केंद्र सरकार की नीति हो सकती है। लेकिन केजरीवाल सरकार चाहती है कि दिल्ली में रहने वाले हर नागरिक को कोरोना का टीका लगे। इस ऐसा करने में भी सक्षम हैं। बशर्ते कि हमें कोरोना वैक्सीन पर्याप्त संख्या में मिले। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार की संपूर्ण आबादी को मोहल्ला क्लिनिक, पॉलीक्लिनिक्स, औषधालय, अस्प्तालों के माध्यम से कुछ हफ्तों में टीकाकरण करने की क्षमता है। अगर वैक्सीन मिले तो हम तीन-चार हफ्ते में पूरी दिल्ली को टीका लगा देंगे।
केंद्र ने कभी नहीं कही ये बात
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि पूरे देश के टीकाकरण की बात सरकार ने कभी नहीं कही। आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ बलराम भार्गव ने भी कहा है कि सभी को टीका लगाने की जरूरत नहीं है। टीका उसी को मिलेगा जिन्हें जरूरी माना जाएगा।
Updated on:
04 Dec 2020 01:22 pm
Published on:
04 Dec 2020 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
