
राज्यपाल ने मिलने की इच्छा जाहिर की थी।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिले। राज्यपाल से उनकी मुलाकात को अगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जाने लगा है। इस बारे में मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के राज्यपाल आपसे मिलना चाहते हैं, तो आपको उनसे मिलना होगा। यह जवाब उन्होंने मीडिया की ओर यह पूछे जाने पर दिया कि क्या आपके परिवार का कोई सदस्य भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है।
बीजेपी में शामिल होने की चर्चा
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव अप्रैल—मई, 2021 में होना है। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी आरोप—प्रत्यारोप अभी से चरम पर है। यहां तक कि अभी से सियासी जोड़तोड़ भी जारी है। यही वजह है कि सौरभ गांगुली की राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात को बीजेपी से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल बीजेपी में शामिल होने को लेकर सौरभ गांगुली ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।
Updated on:
28 Dec 2020 01:53 pm
Published on:
28 Dec 2020 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
