9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SC ने सरकार से पूछा, दिल्ली-मुंबई की सड़कों में कितने गड्ढे हैं यह कौन बताएगा?

अदालत ने सरकार से पूछा है कि राजधानी दिल्ली और मुंबई की सड़कों में कितने जानलेवा गड्ढे हैं यह कौन बताएगा?

2 min read
Google source verification
सुप्रीम कोर्ट

SC ने सरकार को लगाई फटकार, पूछा दिल्ली-मुंबई की सड़कों में कितने गड्ढे हैं यह कौन बताएगा?

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत ने रोड़ सेफ्टी को लेकर चिंता जाहिर की है और एक याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार को कड़ी फटकर लगाई है। अदालत ने सरकार से पूछा है कि राजधानी दिल्ली और मुंबई की सड़कों में कितने जानलेवा गड्ढे हैं यह कौन बताएगा? बता दें कि सरकार की ओर से अदालत में पेश हुए वकील ने कहा कि इस मामले में सरकार बहुत जल्द कोर्ट के सामने अपनी रिपोर्ट रखेगी। इस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए कहा पूछा कि आखिर कितने ज्यादा गड्ढे हैं कि अधिकारियों को गिनने में इतना वक्त लग रहा है।

2016 में 1 लाख 60 हजार मौतें सड़क हादसों में हुई

आपको बता दें कि अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार और एजेंसियां क्या कर रही हैं? सुप्रीम कोर्ट ने सड़क हादसों और उसमें हुई मौतों के मामले में सरकार से पूछा कि 2016 में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में कुल 1 लाख 60 हजार मौतें हुई है, जिसमें से 20 हजार मौतें हिट एंड रन के मामले है। इन मामलों को लेकर सरकार ने पीडित परिवार वालों को लेकर क्या कदम अब तक उठाएं हैं?

दिल्ली में कचरा प्रबंधन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, LG अगर सुपरमैन हैं तो बताएं कूड़े का ढेर कब हटेगा?

सड़क हादसों में सबसे अधिक युवाओं की मौत

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में होने वाली आकस्मिक मौतों में 44 प्रतिशत से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में होती है। इनमें से 51 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच हैं। बता दें कि मुंबई में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है और पूरा शहर बारिश के पानी से डूब चुका है। सड़कें पानी से लबालब भर गए हैं। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है और गाड़ियां चल नहीं पा रही है। सड़क पर बन चुके गड्ढों का पता नहीं चल पा रहा है। इसी बीच मुंबई से सटे कल्याण में सड़क पर गड्ढे की वजह से एक बाइक फिसल गई, जिसपर बैठी एक महिला नीचे गिर गई। तभी अचानक पीछे से आ रही एक बस ने महिल को कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।