
School Reopen: 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, सिर्फ 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र ही जाएंगे, गाइडलाइन जारी
नई दिल्ली।
School Reopen SOP: कोरोना वायरस ( coronavirus ) के कारण मार्च से ही स्कूल बंद है। हालांकि, केंद्र सरकार लगातार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन ( Lockdown ) प्रतिबंधों में ढील दे रही है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) ने शैक्षणिक संस्थान खोलने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार ने 21 सितंबर ( School Reopen From 21 September ) से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, स्कूल में केवल कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को ही आने की इजाजत होगी, वह भी अभिभावकों की अनुमति के बाद। मंत्रालय ने इन कक्षाओं को शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
आंशिक रूप से खुलेंगे स्कूल
सरकार ने जो एसओपी जारी की है, उसके मुताबिक 9वीं से 12वीं क्लास के छात्र शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जाना चाहें तो जा सकते हैं। लेकिन, इसके लिए छात्रों को अपने अभिभावकों से लिखित में इजाजत लेनी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा, "स्वास्थ्य मंत्रालय COVID 19 के संदर्भ में अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्वैच्छिक आधार पर 9वीं से 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों के आंशिक रूप से फिर से खोलने के लिए एसओपी जारी कर रहा है।"
स्कूल खोलने को लेकर एसओपी ( SOP For School Reopening )
Published on:
09 Sept 2020 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
