
एसडीएमसी क्षेत्र में मीट विक्रेताओं को यह बताना होगा कि मीट हलाल है या झटका।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी शाशित दक्षिण दिल्ली नगर निगम होटल और रेस्तराओं में मीट परोसने को लेकर बड़ा प्रस्ताव पारित किया है। एसडीएमसी द्वारा पारित प्रस्ताव के मुताबिक मीट दुकानों, होटलों और रेस्तराओं को यह बताया अनिवार्य कर दिया गया है कि वो हलाल मीट बेच रही है या झटका।
स्टैंडिंग कमिटी ने दिया था इसका सुझाव
इससे पहले एसडीएमसी की स्थायी समिति ने इस बात का सुझाव दिया था। स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष रजदत्त गहलोत ने इस प्रस्ताव को लेकर कहा था कि इसका मकसद ग्राहकों को मांस के बारे में सही जानकारी से अवगत कराना है। ताकि वो अपनी पसंद-नापसंद का ख्याल रख सकें। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ एक तरह का मीट बेचने के लिए लाइसेंस दिया जाता है। लेकिन हकीकत में दूसरे तरह का मीट बेचा जाता है। जानकारी के मुताबिक इस तरह का प्रस्ताव आने वाले दिनों में एनडीएमसी और ईडीएमसी में भी पास किया जा सकता है।
Updated on:
21 Jan 2021 10:25 am
Published on:
21 Jan 2021 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
