
26/11 attack
नई दिल्ली। देश की खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आतंकी भारत में 26/11 जैसे बड़े हमले की तैयारी में हैं। खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को जानकारी देते हुए कहा कि देश के 180 पोर्ट्स पर आतंकियों की नजर हैं। इनमें कई आईलैंड्स भी शामिल हैं जहां कम सिक्योरिटी होने का फायदा उठाकर आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 26/11 आतंकी हमला करने वाले टेररिस्ट भी समुद्र के ही रास्ते आए थे। इस हमले में 164 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा गंभीर हो गए थे।
खुफिया एजेंसियों तथा रॉ ने देश में 10 ऐसे आईलैंड की पहचान की हैं जहां आसानी से हमला किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ नए इनपुट्स भी मिले हैं जिनसे यह खुलासा हुआ है। माना जा रहा है कि गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों के छोटे-बड़े 180 पोर्ट निशाने पर हैं। यही नहीं, रॉ के मुताबिक आतंकियों ने 30 छोटे आइलैंड की भी एक लिस्ट तैयार की है। इनमें गुजरात के 5, अंडमान निकोबार के 5, लक्ष्यद्वीप के 5, पश्चिम बंगाल के 3, महाराष्ट्र का 1 और तमिलनाडु के पास 1 आइलैंड शामिल है।
सरकार ने दिए सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के आदेश
सुरक्षा एजेंसियों से मिली सूचना के बाद केन्द्र सरकार ने कोस्टल सिक्युरिटी को मजबूत बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोस्टल सिक्युरिटी के लिए बनाए गए SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर) को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा किसी भी संभावित हमले की आशंका के लड़ने के लिए सुरक्षा बलों को तैयार रहने का आदेश दिया गया है।
Published on:
18 Jun 2016 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
