7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, सर्च ऑपरेशन से तिलमिलाए दहशतगर्द

पुलिस ने कहा, 'राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के विशेष अभियान समूह ने जैसे ही इलाके में दबिश बढ़ाई, आतंकियों ने उन पर गोली चला दी। इसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई।'

1 minute read
Google source verification
Jammu and Kashmir

पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकी, सेना पर हुई पत्थरबाजी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी की सूचना है। राज्य की पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुमलर गांव के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने कहा, 'राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के विशेष अभियान समूह ने जैसे ही इलाके में दबिश बढ़ाई, आतंकियों ने उन पर गोली चला दी। इसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई।'

शर्मनाक: पुणे में दो नाबालिग बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार, इलाज के दौरान एक बच्ची ने तोड़ा दम

तीन-चार हो सकते हैं आतंकी- सूत्र

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। फायरिंग की आवाज के आधार पर सुरक्षा बलों का अनुमान है कि आतंकियों की संख्या तीन या चार हो सकती है। भारतीय जवानों ने स्‍थानीय लोगों से घर के ही अंदर रहने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि बांदीपोरा को कश्मीर के सबसे अशांत इलाकों में माना जाता है। यहां अक्सर सैन्य बलों और घुसपैठिये आतंकियों के बीच फायरिंग होती रहती है।

यह भी पढ़ेंः ट्रंप ने फिर साधा सेशंस पर निशाना, कहा-मेरे पास कोई अटॉर्नी जनरल नहीं हैं

ऑपरेशन ऑलआउट से लगातार सफाया जारी

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में आतंकियों के सफाये के लिए सुरक्षा बल लंबे समय से ऑपरेशन ऑलआउट चला रहे हैं। इसके तहत जिस इलाके में संदिग्ध लोगों की हलचल ज्यादा होती है या आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलती है वहां सेना सर्च ऑपरेशन करती है। इस ऑपरेशन को अब तक जबर्दस्त सफलता मिली है। इसके तहत पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े कई दहशतगर्द और उनके कमांडर ढेर हो चुके हैं।

आईएस के लिए केरल के युवक ने की थी अफगानिस्तान में घुसपैठ, आज कोर्ट में पेश करेगी NIA


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग