
खुश खबरी: Serum Institute ने भारत में एक और Corona Vaccine ट्रायल के लिए किया आवेदन, जानिए बाकियों से कैसे अलग है यह वैक्सीन
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के लिखाफ वैक्सीनेशन कैंपेन ( Vaccination campaign ) जारी है। वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत देश में रोजाना लाखों लोगों को कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) लगाई जा रही है। कोरोना वैक्सीन के साथ इस जंग के बीच देश के लिए शनिवार को एक और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ( Serum Institute of India ) ने कोरोना की एक और वैक्सीन के लिए ट्रायल के आवेदन किया है। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ( Serum Institute of India CEO Adar Poonawalla ) ने जानकारी देते हुए कहा कि नोवावैक्स की पार्टनशिप में बनाई जा रही इस कोरोना वैक्सीन के लिए आवेदन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस यह वैक्सीन जून 2021 तक लॉच हो जाएगी।
यह वैक्सीन कोरोना वायरस को रोकने में 89.3 प्रतिशत कारग
सीरएम इंस्टीट्यूट ने यह घोषणा नोवावैक्स इंक के उस बयान के एक दिन बाद की, जिसमें कहा गया था कि यूके में हुए ट्रायल के दौरान यह वैक्सीन कोरोना वायरस को रोकने में 89.3 प्रतिशत कारगर साबित हुई है। इसके साथ ही यह पिछले दिनों यूके में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को रोकने में भी लगभग असरदार मानी जा रही है। पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट और नोवावैक्स की साझेदारी में बन रही यह वैक्सीन ने शानदार रिजल्ट दिया है। इसके साथ ही हमने भारत में भी ट्रायल शुरू करने के लिए आवेदन किया है। नोवावैक्स पहले से ही मैन्यूफैक्चरिंग प्लांटों में वैक्सीन का निर्माण कर रही है। विशेषज्ञों की मानें तो यह माना जा रहा है कि सात देशों में मौजूद आठ प्लांट हर साल दो बिलियन डोज तैयार कर रहे हैं।
जून के बाद वैक्सीन का क्लीनिक ट्रायल
नोवावैक्स ने कहा कि हमने कोरोना के नए स्ट्रेन की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन के नए वर्जन का निर्माण शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में इसके मानव परीक्षण के लिए कैंडिडेट्स का चुनाव करेंगे। कंपनी ने कहा कि वह जून के बाद वैक्सीन का क्लीनिक ट्रायल शुरू कर सकती है। आपको बता दें कि पूणे बेस्ड इस फर्म एस्ट्राजेनेका कोविशिल्ड वैक्सीन का भी उत्पादन कर चुकी है, जिसका निर्माण यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका के सहयोग से किया गया है। केंद्र अब तक कोविशिल्ड वैक्सीन की 11 मिलियन डोज खरीद चुका है। आपको बता दें कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी।
Updated on:
30 Jan 2021 10:33 pm
Published on:
30 Jan 2021 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
