24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की शादी से पहले सदमे में असदुद्दीन ओवैसी, जानिए क्या है वजह

बेटी की शादी से पहले असदुद्दीन ओवैसी को एक बुरी खबर मिली है

2 min read
Google source verification
asaduddin owaisi

बेटी की शादी से पहले असदुद्दीन ओवैसी को झटका, जानिए क्या है वजह

हैदराबाद। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की बेटी कुदासिया का आज निकाह है लेकिन वह खुलकर इसकी खुशी नहीं मना पा रहे हैं। बेटी की शादी से पहले ही उन्हें एक बुरी खबर मिली है। नामपल्ली से पार्टी के विधायक जाफर हुसैन मिराज के बेटे की मौत हो गई है। इस खबर के बाद पार्टी मुख्यालय पर सन्नाटा पसर गया। मीडिया में आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि इस खबर के बाद ओवैसी के घर बेटी की शादी का उत्साह फीका पड़ गया है।

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित, लोकसभा में तीन तलाक की वजह से काम बाधित

सदमें में असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की बेटी कुदासिया का आज निकाह है। इस बीच जाफर हुसैन मिराज के बेटे मकसूद हुसैन की मौत की खबर पार्टी का माहौल गमगीन हो गया है। बताया जा रहा है कि मकसूद हुसैन से काफी समय से बीमार चल रहे थे। मकसूद हुसैन की एक किडनी कुछ समय पहले खराब हो गई थी और 23 नवंबर को किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी भी की गई थी।लेकिन कुछ दिनों के बाद उनकी हालात लगातार बिगड़ती चली गई। मकसूद ने गुरुवार सुबह 9 बजे हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मकसूद हुसैन के जनाजे की नमाज ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में अत की गई। इसमें तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली भी शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके को खाली कराया गया

आज बेटी की शादी

बता दें असदुद्दीन ओवैसी की बेटी कुदसिया ओवैसी की शादी आज होने वाली है। उनका निकाह शाह आलम खान के पोते नवाब बरकत आलम खान के साथ होगा।बरकत आलम खान, नवाब अहमद आलम खान के बेटे हैं। बता दें कि बरकत के दादा शाह आलम खान का नाम हैदराबाद के जाने-माने उद्योगपतियों में माना जाता है। शादी के साथ ही हैदराबाद के इन परिवारों के बीच एक नए रिश्ते की शुरुआत होने जा रही है। बरकत खान ने बिजनेस मैनजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट किया है।