26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केजरीवाल को झटका, HC के फैसले पर रोक लगाने से SC का इनकार

 अधिकारों की जंग में दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है। सुप्रीम कोर्ट ने उप-राज्यपाल को राष्ट्रीय राजधानी का प्रशासक करार देने संबंधी दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 09, 2016

Arvind kejriwal

Arvind kejriwal

नई दिल्ली। अधिकारों की जंग में दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है। सुप्रीम कोर्ट ने उप-राज्यपाल को राष्ट्रीय राजधानी का प्रशासक करार देने संबंधी दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। साथ ही कोर्ट ने एलजी के उस निर्देश पर भी रोक लगाने से इनकार कर दिया जिसमें आप सरकार के पिछले फैसलों की जांच के लिए पैनल के गठन की बात कही गई है। गौरतलब है कि गुरुवार को हाईकोर्ट ने 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति रद्द कर दी थी।


हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली 7 याचिकाओं पर केन्द्र और उप राज्यपाल नजीब जंग को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि दिल्ली केन्द्र शासित प्रदेश है। संविधान के अनुच्छेद 239 एए के तहत विशेष प्रावधान किया गया है। उप-राज्यपाल ही राष्ट्रीय राजधानी के प्रशासक हैं और सभी फैसलों में उनकी मंजूरी जरूरी है। हाईकोर्ट ने पिछले साल लिए गए उन तमाम फैसलों को अवैध करार दिया था जो उप राज्यपाल की राय के बिना लिए गए थे।

कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि उप राज्यपाल दिल्ली कैबिनेट की सलाह के मुताबिक काम करने के लिए बाध्य नहीं है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस फैसले को सुुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। न्यायाधीश एके सीकरी और नयायाधीश एनवी रमन्ना की पीठ ने केन्द्र और उप राज्यपाल को केजरीवाल सरकार की ओर से दाखिल याचिकाओं पर 6 हफ्ते में जवाब देने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने दिल्ली सरकार को रिजॉइंडर फाइल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। यह रिजॉइंडर केन्द्र और उप राज्यपाल के जवाब को लेकर दाखिल करना है। मामले पर अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ें

image