नई दिल्ली। सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फारे अपने छह दिन के दौरे पर शुक्रवार को भारत पहुंचे। सोमवार को राष्ट्रपति डैनी फारे का राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह हुआ। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने बड़ी ही गर्मजोशी से सेशल्स के राष्ट्रपति का स्वागत किया। स्वागत के बाद डैनी फारे ने भारत की विशेषता बताते हुए कहा कि मैं एक महान देश में हूं, भारत और सेशल्स के बीच संबंध काफी अच्छे हैं और इन संबंधों को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने के लिए ही मैं यहां आया हूं। बता दें कि सेशल्स के राष्ट्रपति पहली बार भारत आएं हैं। जानकारी है कि यहां वह कई द्वपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।