script

Delhi NCR में छाया कोहरा, 3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

locationनई दिल्लीPublished: Jan 13, 2021 08:38:03 am

अगले चार दिनों तक शीत लहर चलने की आशंका।
दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब।

Delhi fog

दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब।

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में ठंड के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। आईएमडी के मुताबिक 13 से 16 जनवरी के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 13 जनवरी के लिए राजस्थान के लिए भी अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में 3 डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है। इस बीच कोहरा छाने और विजिबिलिटी कम रहने की आशंका जताई है।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में है। AQI 301 पर आ चुका है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और शीत लहर से बुरा हाल है। श्रीनगर में डल झील पूरी तरह जम चुकी है। गुलमर्ग में पारा माइनस 11 डिग्री तक गिर चुका है। लद्दाख में तापमान माइनस 20 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 72 घंटों में ठंड और बढ़ेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो