
पूनावाला का दावाः दिल्ली के होटल में नीरव मोदी से मिले थे राहुल गांधी, 'मैं लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार'
नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के अरुण जेटली से मुलाकात के दावे पर हो रही बहस के बीच शहजाद पूनावाला ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। पूनावाला ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और नीरव मोदी के बीच मुलाकात हुई है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को नीरव मोदी के साथ एक दिल्ली के होटल इम्पीरियल में मुलाकात करते देखा था। उसी समय नीरव मोदी को लोन भी मिला था। पूनावाला ने कहा, 'राहुल गांधी मैं आपको चुनौती देता हूं, मैंने आपको सितंबर 2013 में एक होटल में नीरव मोदी से मिलते हुए देखा था। इसी दौरान नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी को लोन भी मिल रहा था।'
हालांकि, कांग्रेस ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। नीरव करोड़ों रूपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपी है। शराब कारोबारी विजय माल्या के देश छोड़कर भागने से पहले संसद में वित्त मंत्री अरूण जेटली से उसे मुलाकात करते कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया की ओर देखे जाने के राहुल के बयान के कुछ ही घंटों बाद पूनावाला ने यह आरोप लगाया है।
लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने को तैयार
शहजाद पूनावाला ने कहा, 'मैं जो बात कह रहा हूं उसे पुख्ता कराने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट तक कराने के लिए तैयार हूं।' उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि क्या आप इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं? शहजाद के दावे के मुताबिक, राहुल गांधी नई दिल्ली के इंपीरियल होटल में नीरव मोदी की कॉकटेल पार्टी में शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि किंगफिशर एयरलाइन के मालिक रहे माल्या ने बुधवार को लंदन में दावा किया था कि वह भारत छोड़ने से पहले जेटली से मिला था और अपने बकाये (कर्ज) का निपटारा करने की पेशकश की थी। हालांकि, वित्त मंत्री ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसे झूठा करार दिया है।
राहुल के अध्यक्ष चुने जाने पर कर चुके बगावत
शहजाद पूनावाला ने पहली बार राहुल गांधी के खिलाफ बागी तेवर नहीं दिखाए हैं। गुजरात चुनाव के वक्त जब राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद का उम्मीदवार चुना गया था तभी से शहजाद ने बागावत का बिगुल फूंक दिया था। वैसे शहजाद राहुल गांधी की बहन प्रियंका वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा की बहन के पति भी हैं।
Published on:
14 Sept 2018 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
