
सेबी के तीन अधिकारियों के कई ठिकानों पर सीबीआई की रेड।
नई दिल्ली। शारदा पोंजी घोटाले मामले में सेबी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के मुंबई स्थित छह ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो की छापेमारी जारी है। सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने एक ही समय में सेबी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के आवास और कार्यालय परिसरों पर छापे मारे हैं।
सेबी के तीन अधिकारी संदेह के घेरे में
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने मुंबई में शारदा पोंजी घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की है। 2009 से 2013 के दौरान कोलकाता कार्यालयों में पोस्टिंग के दौरान सेबी के इन तीन अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में हैं। उक्त मामले में सीबीआई ने आज छापेमारी की है।
सीबीआई की भूमिका पर ममता सरकार को ऐतराज
बता दें कि 23 फरवरी को शारदा चिटफंड घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मलय डे और कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई की अवमानना याचिका पर ममता सरकार ने सवाल उठाए थे। ममता सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया था कि चुनाव के कारण सीबीआई पुराने केस को खोलना चाहती है। सीबीआई का कहना है कि अवमानना केस पहले से ही चल रहा है। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है।
Updated on:
22 Mar 2021 12:51 pm
Published on:
22 Mar 2021 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
