25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PatrikaNews@10AM: मोदी के शपथग्रहण में पाकिस्तान को न्योता नहीं, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- शशि थरूर लोकसभा नेता का पद संभालने के लिए तैयार 2- राहुल के इस्तीफे की खबर के बाद भी कांग्रेस दफ्तर के बाहर नहीं दिख रहे कार्यकर्ता 3- विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-शिवेसना में उत्साह 4- यूपी से बाहर बसपा की जमानत जब्त, 'नोटा' से भी कम मिले वोट 5- 100 दिन के अजेंडे में खाली पदों को भरना मोदी सरकार की प्राथमिकता 6- झारखंड के सरायकेला में IED ब्‍लास्‍ट, 11 जवान घायल 7- यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 12 की मौत 8- पाकिस्तान को छोड़ बिम्स्टेक देशों को शपथ ग्रहण में न्योता 9- क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत अपना दूसरा अभ्यास खेलेगा 10- जापान के कावासाकी में एक शख्स ने किया चाकू से हमला

2 min read
Google source verification
news of the Hour

PatrikaNews@10AM: शशि थरूर लोकसभा नेता का पद संभालने के लिए तैयार, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- शशि थरूर लोकसभा नेता का पद संभालने के लिए तैयार

"अगर पेशकश की गई, तो लोकसभा में कांग्रेस पार्टी का नेता पद संभालने को तैयार हूं."

कांग्रेस की मुख्य चुनावी थीम 'न्याय' को मतदाताओं के समक्ष ठीक से नहीं रखा गया- थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की 'नरम हिंदुत्व' की नीति की ओलाचना की

2- राहुल के इस्तीफे की खबर के बाद भी कांग्रेस दफ्तर के बाहर नहीं दिख रहे कार्यकर्ता

कांग्रेस अध्यक्ष को पद पर बने रहने के लिए समझाने-बुझाने का दौर फिलहाल जारी है

कांग्रेस नेता राहुल को लोकसभा में लीडर ऑफ कांग्रेस बनने के लिए भी मना रहे हैं

सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद छोड़ने के अपने फैसले से पीछे नहीं हट रहे

3- विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-शिवेसना में उत्साह

इन चुनावों में महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना को विधानसभा की 226 सीटों पर बढ़त

कांग्रेस-राकांपा को महज 56 सीटों पर मिले हैं BJP-शिव सेना से ज्यादा वोट

पिछला विस चुनाव में राज्य के चारों प्रमुख दल बिना गठबंधन लड़े थे चुनाव

4- यूपी से बाहर बसपा की जमानत जब्त, 'नोटा' से भी कम मिले वोट

उत्तर से लेकर दक्षिण तक बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया था प्रचार

UP के बाहर ज्यादातर सीटों पर जमानत भी गंवा बैठे BSP प्रत्याशी

UP के बाद पंजाब में सराहनीय प्रदर्शन, राजस्थान में बुरी तरह हारी

5- 100 दिन के अजेंडे में खाली पदों को भरना मोदी सरकार की प्राथमिकता

सभी मंत्रालयों और विभागों में खाली पड़े पदों और मौजूदा जरूरतों को देखते हुए रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू

सूत्रों का कहना है कि कुल मिलाकर करीब 75 हजार पद ऐसे हैं, जिन्हें तुरंत भरने की जरूरत लग रही है

सरकार आने वाले बजट में असंगठित क्षेत्र में रोजगार के लिए बड़ी योजना का भी ऐलान कर सकती है

6- झारखंड के सरायकेला में IED ब्‍लास्‍ट, 11 जवान घायल

सुरक्षाबलों पर हमला मंगलवार सुबह 4:45 पर सरायकेला में कुछई इलाके में हुआ

हमले में सीआरपीएफ की 209 CoBRA यूनिट के आठ और तीन पुलिस जवान घायल हुए

घायल जवानों को घटनास्‍थल से निकाल कर हेलिकॉप्‍टर के जरिए रांची ले जाया गया है

7- यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 12 की मौत

मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल

इन लोगों ने देशी शराब के ठेके से शराब लेकर पी थी, लेकिन ठेके वाले ने उन्हें मिलावटी शराब दे दी

शराब पीने के बाद अचानक इन लोगों को दिखना बंद हो गया और फिर मौत, कई घरों में पसरा मातम

8- पाकिस्तान को छोड़ बिम्स्टेक देशों को शपथ ग्रहण में न्योता

बिम्सटेक सदस्यों को आमंत्रित कर भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है

पाक को न्यौता ने देकर भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है

'आतंकवाद को बढ़ावा देने को बंद नहीं करने तक उसके साथ रिश्तों में कोई गतिशीलता नहीं आएगी'

9- क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत अपना दूसरा अभ्यास खेलेगा

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी

कार्डिक के सोफिया गार्डन में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

पहले अभ्यास मैंच में न्यूजीलैंड से हार गई थी टीम इंडिया

10- जापान के कावासाकी में एक शख्स ने किया चाकू से हमला

बड़े पैमाने पर चाकू से किए गए हमले में 19 लोग घायल

पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया

संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को भी छुरा मारकर घायल किया