
शिवसेना को इस पर बहस करने से गुरेज नहीं।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार के विभिन्न घटक दलों के बीच सियासी मतभेद कम होने की संभावना बहुत कम है। इस बीच कांग्रेस के साथ जारी तनातनी को लेकर मीडिया की ओर से पूछे एक सवाल को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। शिवसेना नेता से मीडिया की ओर से यह पूछा गया था कि कांग्रेस औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर में बदलने का विरोध क्यों किया?
अब वहां का नाम संभाजीनगर ही रहेगा
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है कि कांग्रेस ऐसा क्यों कर रही है। इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि हमारे लिए औरंगाबाद संभाजीनगर है। आगे भी उसका नाम वही रहेगा। ऐसा इसलिए कि यह लोगों की भावनाओं जुड़ा मसला है। इसलिए हम इस पर चर्चा कर सकते हैं, लेकिन नाम वही रहेगा जो सीएम ने कहा है।
बता दें कि महाराष्ट्र उद्धव सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया है। सरकार में सहयोगी दल कांग्रेस ने इस पर ऐतराज जताया था। इस बात को लेकर घटक दलों के बीच अब भी मतभेद बरकरार है।
Updated on:
17 Jan 2021 12:18 pm
Published on:
17 Jan 2021 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
