scriptसियाचिन से आया चौंकाने वाला वीडियो, सैनिकों को हथौड़े से तोड़ने पड़ रहे अंडे और टमाटर | Shocking video from Siachen Soldiers use Hammer for Eggs break | Patrika News
विविध भारत

सियाचिन से आया चौंकाने वाला वीडियो, सैनिकों को हथौड़े से तोड़ने पड़ रहे अंडे और टमाटर

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र खून जमा देने वाली ठंड
सियाचिन में भारतीय सेना के जवानों का वीडियो हुआ वायरल
उबलने के तुरंत बाद बर्फ बन जाता है अंडा

Jun 08, 2019 / 10:51 pm

Chandra Prakash

Siachen soldiers

सियाचिन से आया चौंकाने वाला वीडियो, सैनिकों को हथौड़े से तोड़ने पड़ रहे अंडे और टमाटर

नई दिल्ली। देश की रक्षा के लिए भारत-चीन सीमा के सियाचिन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान में सैनिकों को हर रोज कितनी मुश्किलों का सामना करना होता है। इसका अंदाजा ये वीडियो देखकर लगाया जा सकता है। जब वहां तैनात सैनिकों को अंडे तोड़ने के लिए भी हथौड़े का इस्तेमाल करना पड़ा रहा है।

वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर सियाचिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तीन सैनिकों को फल जूस के खुले टेट्रा पैक को तोड़ते देखा जा सकता है, और उसे तोड़ने के बाद भी बर्फ ही निकलती है। उसके बाद वे बताते हैं कि जूस पीने के लिए उन्हें उसे उबालना पड़ता है। सैनिक बताते हैं कि उन्हें अंडे तोड़ने के लिए हथौड़े की जरूरत पड़ती है।

– 40 से -70 होता तापमान

बता दें कि सियाचिन में तापमान शून्य से नीचे 40 डिग्री से लेकर शून्य से नीचे 70 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।

Home / Miscellenous India / सियाचिन से आया चौंकाने वाला वीडियो, सैनिकों को हथौड़े से तोड़ने पड़ रहे अंडे और टमाटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो