19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी, अमित शाह के साथ मंच साझा किया

Highlights अधिकारी शनिवार को शाह की रैली में शामिल होने पहुंचे थे। अधिकारी के साथ सुनील मंडल दीपाली विश्वास समेत कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

less than 1 minute read
Google source verification
subhendu adhikary

शुभेंदु अधिकारी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के दौरान टीएमसी के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हुए। मीडिया में बीते कई दिनों से अधिकारी के भाजपा में जाने की अटकलें तेज थीं। अधिकारी शनिवार को शाह की रैली में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने अमित शाह के साथ मंच साझा किया। अधिकारी के साथ सुनील मंडल दीपाली विश्वास समेत कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

गौरतलब है कि शुभेंदु ममता बनर्जी के करीबी रहे हैं। वे प्रदेश के परिवहन मंत्री थे। अधिकारी ने कुछ दिन पहले टीएमसी से इस्तीफा दिया था। अधिकारी के पिता और भाई भी टीएमसी से सांसद हैं। हालांकि उन्होंने शुभेंदु के पार्टी छोड़ने पर कोई बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि जल्दी ही वे भी पार्टी का साथ छोड़ देंगे। शुभेंदु और ममता बनर्जी बीते कई दिनों मतभेद की बातें मीडिया में छाई हुईं हैं। कई कारणों को बताते हुए उन्होंने 27 नवंबर को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग