
शुभेंदु अधिकारी
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के दौरान टीएमसी के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हुए। मीडिया में बीते कई दिनों से अधिकारी के भाजपा में जाने की अटकलें तेज थीं। अधिकारी शनिवार को शाह की रैली में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने अमित शाह के साथ मंच साझा किया। अधिकारी के साथ सुनील मंडल दीपाली विश्वास समेत कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
गौरतलब है कि शुभेंदु ममता बनर्जी के करीबी रहे हैं। वे प्रदेश के परिवहन मंत्री थे। अधिकारी ने कुछ दिन पहले टीएमसी से इस्तीफा दिया था। अधिकारी के पिता और भाई भी टीएमसी से सांसद हैं। हालांकि उन्होंने शुभेंदु के पार्टी छोड़ने पर कोई बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि जल्दी ही वे भी पार्टी का साथ छोड़ देंगे। शुभेंदु और ममता बनर्जी बीते कई दिनों मतभेद की बातें मीडिया में छाई हुईं हैं। कई कारणों को बताते हुए उन्होंने 27 नवंबर को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
Published on:
19 Dec 2020 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
