24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला SI का बड़ा कदम, बोली- कोरोना के खात्मे पर ही करूंगी निकाह

Uttarakhand की महिला पुलिस एसआई का बड़ा फैसला बोली- जब तक नहीं जाएगा Corona तब तक नहीं करेंगी निकाह 5 अप्रैल को होना था निकाह

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Apr 06, 2020

shahida parveen

महिला एसआई शाहिदा परवीन

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) लगातार अपने पैर पसार रहा है। 21 दिन के लॉकडाउन के बीच देशवासी एकजुट होकर इस जानलेवा वायरस को भगाने में जुटे हैं। केंद्र सरकार ( Central Govt ) और राज्य सरकारों के साथ-साथ डॉक्टर, प्रशासन और पुलिस भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम में जुटे हैं।

हर कोई अपने-अपने स्तर पर कोरोना से जंग लड़ रहा है। इस बीच उत्तराखंड ( Uttarakhand ) से दिल जीत लेने वाली खबर सामने आई है।

यहां के ऋषिकेष के मुनि की रेती थाने में तैनात महिला सबइंस्पेक्टर ने कोरोना के खात्मे तक अपने निकाह को ही टाल दिया है।

कोर्ट का बड़ा फैसला, अब घूमने और खाना बांटने पर भी लगी रोक

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सिर्फ डॉक्टर ही नहीं पुलिस भी दिन-रात जुटी हुई है। लेकिन उत्तराखंड की रहने वली एक महिला सबइंस्पेक्टर ने तो इस जंग में बहुत बड़ा फैसला ले लिया।

ऋषिकेश के मुनि की रेती थाने में तैनात महिला एसआई शाहिदा परवीन ने छुट्टी रद्द करवा कर अपने निकाह की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

5 अप्रैल को होना था निकाह
शाहिदा परवीन का निकाह 5 अप्रैल को होना था, लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वो अपनी ड्यूटी कर रही हैं।

ये शाहिदा का कोरोना से जंग के खिलाफ जज्बा ही है कि उन्होंने अपने निकाह की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

परिवार भी शाहिदा के साथ
देश और कोरोना को हराने की इस जंग में शाहिद परवीन के फैसले के पीछे उनके परिवार की रजामंदी भी है। शाहिदा का कहना है कि देश और ड्यूटी पहले।

अब जमात जाने की छिपाई जानकारी तो बढ़ेगी मुश्किल, दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस

क्वारंटीन लोगों की देखरेख कर रहीं शाहिदा
शाहिदा ने कहा है कि कोरोना के खात्मे के बाद ही वो शादी के बंधन में बंधेंगी। शाहिदा की ड्यूटी इस समय मुनि की रेती क्षेत्र में क्वारनटीन हुए लोगों की देखरेख में लगी हुई हैं।

शाहिदा परवीन देहरादून के भानियावाला इलाके की रहने वाली हैं। शाहिद पहले 27 मार्च को निकाह के लिए छुट्टी पर चली गई थीं।

लेकिन जब शाहिदा को एहसास हुआ कि प्रदेश में कोरोना अपने पैर पसार रहा है तो उन्होंने निकाह का फैसला टाल दिया। इसके बाद शाहिदा ने 31 मार्च को ही ड्यूटी जॉइन कर ली।