
singer s.p. balasubramanian passed away
चेन्नई। मशहूर गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम (S.P. Balasubramanian) का शुक्रवार को निधन हो गया। एस.पी लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था । एस.पी. बालासुब्रमण्यम के बेटे चरण ने यह जानकारी दी कि उनके पिता का निधन आज दोपहर 1 बजकर चार मिनट पर हो गया । बालासुब्रमण्यम 74 वर्ष के थे। उन्हें 5 अगस्त को कोरोना संक्रमण हुआ था जिसके चलते वह वेंटिलेटर पर थे।
एस.पी. बालासुब्रमण्यम ने हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल समेत लगभग 16 भाषाओं में करीब 40,000 गानों को आवाज दी थी। एस.पी. बालासुब्रमण्यम का जन्म नेल्लूर के तेलुगू परिवार में हुआ था और उनके पिता एस.पी. सम्बामूर्ति एक हरिकथा आर्टिस्ट थे। एस.पी. बालासुब्रमण्यम प्लेबैक सिंगर के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर भी रहे थे। एस.पी. बालासुब्रमण्यम को 6 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। एस.पी. बालासुब्रमण्यम को पद्म श्री (2001) और पद्म भूषण (2011) से सम्मानित किया गया था। एसपी को एसपीबी और बालू के नाम से भी जाना जाता था। बॉलीवुड में एस.पी. बालासुब्रमण्यम 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'अंधा कानून', 'साजन', '100 डेज', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'अंगार' जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी ।
Updated on:
25 Sept 2020 10:20 pm
Published on:
25 Sept 2020 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
