नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी सूची जारी कर दी है। हालांकि 15 मौजूदा विधायकों का इस बार टिकट काटा गया है। वहीं जिन नए चेहरों को टिकट मिला है उसपर केजरीवाल के रिश्तेदार होने का आरोप लगा है। इधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
केजरीवाल ने बताया कि टिकट पाने वाले विधायक केजरीवाल के परिवार का हिस्सा नहीं हैं। हमारे परिवार से इनका दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। ये अपने-अपने क्षेत्र में समाज के लिए कार्य करते रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि जिन विधायकों को टिकट नहीं मिले वह भी आम आदमी पार्टी के परिवार के हिस्सा हैं।