31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत और पाक के बीच युद्ध जैसे हालात, नौशेरा में टकराव के बाद राजनाथ ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की वरिष्‍ठ नौकरशाहों के साथ बैठक जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Feb 27, 2019

Hm

भारत और पाक के बीच युद्ध जैसे हालात, नौशेरा में टकराव के बाद राजनाथ ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

नई दिल्‍ली। पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव युद्धोन्‍माद तक पहुंच गया है। मंगलवार को बालाघाट में भारतीय वायुसेना द्वारा जैश के आतंकी कमांड सेंटर को ध्‍वस्‍त करने और सैकड़ों आतंकियों को मार गिराने के बाद आज पाकिस्‍तान ने नौशेरा सेक्‍टर में भारतीय वायुसेना के दो मिग विमानों को मार गिराने का दावा किया है। दूसरी तरफ भारत ने पाकिस्‍तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को उसी क्षेत्र में मार गिराया है। बुधवार को हुई इन अप्रत्‍याशित घटनाओं के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वरिष्‍ठ नौकरशाहों की उच्‍च स्‍तरीय बैठक नॉर्थ ब्‍लॉक में बुलाई है।

पाकिस्‍तान के विमान ने किया भारतीय वायुसीमा का उल्‍लंघन, कई हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट

नॉर्थ ब्‍लॉक में बैठक जारी
हाई लेवल मीटिंग की अध्‍यक्षता गृह मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। मीटिंग में एनएसए अजीत डोभाल, रॉल प्रमुख, गृह सचिव सहित कई वरिष्‍ठ नौकरशाह शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में पाकिस्‍तानी वायुसेना द्वारा सीमा का उल्‍लंघन, दो मिग विमान को मार गिराने का दावा करने और भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्‍तान वायुसेना के एफ-16 लड़ाकू विमानों को मार गिराने के बाद उत्‍पन्‍न स्थिति पर विचार किया जा रहा है। इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा हो सकती है।

जम्‍मू और श्रीनगर में हवाई सेवा निलंबित
इस बीच तनाव को देखते हुए जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, पठानकोट के एयरपोर्टों पर सुरक्षा कारणों से एयरस्पेस को निलंबित कर दिया गया है। सभी तरह की उड़ानों को रोक दिया गया है। जम्मू और श्रीनगर में एयरस्पेस को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किया गया है। लेह, जम्मू, श्रीनगर तथा पठानकोट में एयरपोर्टों को हाई एलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा कारणों से एयरस्पेस को निलंबित कर दिया गया है। बहुत-सी वाणिज्यिक उड़ानों को होल्ड पर रखा गया है।