
नई दिल्ली। कोलकाता एयरपोर्ट पर हुए एक बेहद दर्दनाक हादसे में एक छह महीने की बच्ची की मौत हो गयी। यह हादसा एयरपोर्ट के स्वचालित सीढ़ियों पर हुआ। दरअसल बच्ची अपने मां के हाथ से फिसल गयी और उसका सर सीढ़ी के फर्श पर जा टकराया, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। मां ने एक हाथ में बच्ची तथा दूसरे हाथ में बैग पकड़ा हुआ था, इसी वजह से उनका बैलेंस बिगड़ गया और बच्ची फिसल गयी।
गिरने से बच्ची के गर्दन और सिर पर गंभीर चोट आयी
यह घटना शनिवार की है। फिसलकर गिरने के बाद बच्ची का सर स्टील के फर्श पर टकरा गया जिससे बच्ची की गर्दन की हड्डियां टूट गयीं और उसके सिर पर भी गहरी चोट आने के कारण कान से ब्लीडिंग शुरू हो गयी। हादसे के तुरंत बाद ही बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी।
अस्पतालों के चक्कर लगाते रहे मां-बाप
इस बारे में एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि संगीता और दिनेश ने सुरक्षा जांच पास कर अपने बोर्डिंग पास ले लिए थे, और वो अपने प्रस्थान गेट की तरफ जा रहे थे। उन्होंने कहा 'संगीता ने एक हाथ में खुशी और दूसरे हाथ में बैग पकड़ रखा था। सीढ़ियों से नीचे जाते समय बच्ची उनके हाथ से फिसल गयी और उसका सर फर्श पर टकरा गया। घटना के तुरंत बाद ही बच्ची को एयरपोर्ट के ही मेडिका अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टरों ने बताया कि जब बच्ची अस्पताल पहुंची थी तब उसके कानों से खून निकल रहा था और उसकी नब्ज बंद हो चुकी थी। इसके बाद बच्ची को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कथित तौर पर अस्पताल प्रशासन ने बच्ची को भर्ती करने से मना कर दिया। ख़बरों कि मानें तो अस्पताल वालों का कहना था कि उनके पास इस तरह के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
कार्डियक अरेस्ट के वजह से हो गयी मौत
इसके बाद बच्ची को वहां के अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया जहां वेंटीलेटर पर ही उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है उसके सर पर लगी चोट के कारण उसके ह्रदय ने काम करना पूरी तरह बंद कर दिया था, इसी कारण उसकी मौत हो गयी। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया जब बच्ची वहां पहुंची तो उसका शरीर बेहद पीला पड़ गया था और उसके सर पर मोटी पट्टी बंधी हुई थी।
सिल्चर जा रहे थे बच्ची के मां-बाप
जानकारी के मुताबिक वह बच्ची जिसका नाम खुशी सोनी था, उसके मां-बाप सुबह 6.20 की स्पाइसजेट फ्लाइट से सिल्चर जाने वाले थे। बच्ची के पिता दिनेश राजस्थान के एक सीआरपीएफ जवान हैं, वो अपनी पत्नी के साथ असम के सिल्चर जा रहे थे, जहां उसकी पोस्टिंग हुई थी।
Published on:
01 Jan 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
