
मुंबई: रविवार को मुंबई में घुड़सवारी करते वक्त एक 6 साल की बच्ची नीचे गिर गई, जिसके बाद उसके दिमाग में गहरी चोट लगी और उसकी मौत हो गई। पूरी घटना काला गोंडा के पास राजीव गांधी गार्डन की है। इस घटना के बाद पुलिस ने घुड़सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बच्ची का हो गया था ब्रेन डेड
मुंबई के गिरगांव में रहने वाली 6 साल की जाह्नवी शर्मा अपने माता-पिता, छोटी बहन और कुछ रिश्तेदारों के साथ गार्डन गई थी। रविवार की शाम करीब सवा चार बजे जाह्नवी ने घुड़सवारी करनी चाही। घुड़सवारी के दौरान जाह्नवी घोड़े पर से गिर गई। गिरने के बाद जाहन्वी का ब्रेन डेड हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस को अस्पताल से मिली सूचना
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त बच्च के आसपास कोई नहीं था, इससे ये पता लगा पाना मुश्किल हो रहा कि बच्ची खुद गिरी थी या फिर उसे गिराया गया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची को घोड़े से गिरते हुए किसी ने नहीं देखा था। पुलिस को शाम 7 बजे के करीब अस्पताल से सूचना मिली।
घुड़सवार पर इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस
सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची तो उस वक्त बच्ची वेंटिलेटर पर थी, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और बच्ची ने दम तोड़ दिया। डीसीपी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि घुड़सवार सोहम को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। सोहम पर आईपीसी की धारा 304 के तहत सुरक्षा नियमों का पालन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाना है।
आपको बता दें कि जून 2015 में हाई कोर्ट ने बीएमसी से घोड़ा-गाड़ी या विक्टोरिया को लाइसेंस देने से मना कर दिया था। इसके बावजूद भी घुड़सवारी जारी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि जाह्नवी के पिता एक प्राइवेट फर्म में सीनियर एग्जक्यूटिव हैं।
Published on:
06 Nov 2017 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
