
नई दिल्ली। आमतौर पर मानसून जून में दस्तक देता है, लेकिन इस बार वह चार दिन पहले ही आने की तैयारी में है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने शनिवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने तय समय से चार दिन पहले 28 मई को ही केरल में दस्तक देगा।
28 मई को पहुंचेगा मानसून
स्काईमेट ने आगे बताया कि मानसून 20 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीप पहुंचेगा। इसके बाद मानसून 24 मई को श्रीलंका और फिर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा। स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने कहा, 'भारत में मानसून के 28 मई को आने की संभावना है।'
100 फीसदी रहेगा मानसून
वहीं इससे पहले स्काईमेट ने 4 अप्रैल को कहा था कि इस साल मानसून के 100 फीसदी सामान्य रहने की संभावना है। वहीं, अगर भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के द्वारा दी गई जानकारी पर नजर डालें तो, जून से सितंबर की अवधि में मानसून के सामान्य रहने के आसार हैं।
2018 में मानसून लंबी अवधि का
आपको बता दें कि अप्रैल माह में आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा था, ' 2018 में मानसून लंबी अवधि (एलपीए) का औसत 97 फीसदी रहेगा जो कि इस मौसम के लिए सामान्य है। कम मानसून की बहुत कम संभावना है।'
सामान्य से अधिक बारिश
मौसम विभाग कि मानें तो इस साल 42 फीसदी सामान्य बारिश की संभावना है। वहीं, 12 फीसदी ऐसे आसार लगाए जा रहे हैं कि बारिश सामान्य से अधिक होगी। आपको बता दें कि 2017 और 2016 में भी मानसून सामान्य रहा था। लेकिन 2014 और 2015 में बारिश कम हुई थी, जिसकी वजह से देश को सूखे की मार झेलनी पड़ी थी।
Published on:
13 May 2018 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
