19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नेहा खानवलकर ने दिया था ‘फिर से नीतीशे’ सॉन्ग का म्यूजिक

प्रचार की कमान संभालने वाले प्रशांत किशोर ने स्नेहा के म्यूजिक पर हामी भरी थी, वह सॉन्ग फिर से नीतीशे के टाइटल ट्रैक पर राजी हुए थे

3 min read
Google source verification

image

siddharth tripathi

Nov 08, 2015

sneha khanwalkar and nitish kumar

sneha khanwalkar and nitish kumar

नर्इ दिल्ली।
नीतीश कुमार की जीत के पीछे कई कारण हैं जिनमें से एक है स्नेहा खानवलकर। स्नेहा ने ही नीतीश कुमार के चुनाव कैम्पेन के सबसे हिट सॉन्ग 'फिर से एक बार हो, बिहार में बहार हो, फिर से एक बार हो, नीतीशे कुमार हो' का म्यूजिक दिया था। BJP के नक्शे कदम पर चलते हुए JDU ने भी पब्लिसिटी सॉन्ग के लिए बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर का सहारा लिया था।


प्रचार की कमान संभालने वाले प्रशांत किशोर ने स्नेहा खनवलकर के म्यूजिक पर हामी भरी। वह 'फिर से नीतीशे' टाइटल ट्रैक पर राजी हुए। इस गाने को तनु वेड्स मनु फेम राज शेखर ने लिखा है और नीति मोहन व भोजपुरी गायक घुंघरू ने आवाज दी है। इस गाने में नीतीश कुमार की प्रशंसा की गई और उनके कार्यकाल में हुए कामों का ब्यौरा दिया गया है। साथ ही भाजपा के वादों पर भी निशाना साधा गया है।


पहली भारतीय महिला संगीतकार हैं स्नेहा खानवलकर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मी स्नेहा पेशे से म्यूजिक डायरेक्टर हैं। इन्होंने साल 2004 में इंटरनेशनल फिल्म 'होप' में काम किया। फिल्म उद्योग में इन दिनों स्नेहा खानवलकर अपनी लोक धुनों और पाश्चात्य धुनों के मेल से बनाई गई धुनों के जरिए खासी वाहवाही लूट रही हैं। 28 साल की स्नेहा खानवलकर पहली भारतीय महिला संगीतकार हैं, जो फिल्मों में कामयाबी का रास्ता ढूंढ रही हैं। उनका संगीत कुछ हट के है। वह इसलिए क्योंकि संगीत उनके खून में है और वे हमेशा अलग ढंग से सोचना पसंद करती हैं।


संगीत को लेकर स्नेहा में है गजब का जज्बा

स्नेहा ने अपने करियर की शुरूआत रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'गो' से किया था। इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने उन्हें अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म सरकार राज में एक गाने का संगीत तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी। जज्बात, कविता और संगीत को एक रचना में ढालने का सपना लेकर वे अपने शहर इंदौर से मुंबई पहुंची थीं और अपनी उन जडों को खंगालते हुए उन्होंने आंचलिक संगीत को एक नया तेवर दिया। संगीत की प्रामाणिकता को लेकर उनमें गजब का जज्बा है।


फिल्म उद्योग को सोचने पर मजबूर कर दिया स्नेहा ने

स्नेहा ने 2009 की राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ओए लकी लकी ओए का संगीत देकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम की। इसके बाद उन्होंने सागर बेल्लारी की भेजा फ्राई-2 में जिस अंदाज का संगीत रचा, उसने फिल्म उद्योग की इस अकेली महिला संगीत निर्देशक के बारे में बैठकर सोचने को मजबूर कर दिया। स्नेहा फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की गैंग ऑफ वसेपुर के दोनों हिस्सों में म्यूजिक डायरेक्टर थीं।


संगीत के लिए वेस्ट इंडीज के द्वीपों में जा पहुंचीं

अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के संगीत के लिए वे बिहार में तो भटकीं ही, बिहारी मूल के लोगों के चटनी संगीत की प्रामाणिक ध्वनियां जुटाने को वेस्ट इंडीज के द्वीपों में जा पहुंचीं। इसी तरह ओए लकी लकी ओए के लिए कुछ ध्वनियां पकडने को वे हरियाणा में शहर-दर-शहर, गांव-गांव घूमीं। तू राजा की राजदुलानी गाने को उन्होंने 11 साल के राजवीर से गवाया। आधुनिक संगीत में लोक का वे बेहद खूबसूरती से मिश्रण करती आ रही हैं। हाल ही में आई फिल्म सिंह इज ब्लिंग के गाने 'टुंग-टुंग' में भी स्नेहा ने ही म्यूजिक दिया।


फेसबुक पेज पर नीतीश के फॉलोअर्स के लिए इनाम की घोषणा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव कैम्पेन च्फिर से एक बार, नीतीश कुमारज् से जुड़े फेसबुक पेज पर उनके फॉलोअर्स के लिए इनाम की घोषणा की गर्इ थी। इसके लिए लोगों को नीतीश के नाम पर बने इस गाने को डाउनलोड करके अपने दोस्तों को पोस्ट के कमेंट बॉक्स में टैग करना था। बताया गया है कि जिनके टैग्स सबसे ज्यादा हुए उनमें से 100 लकी विजेताओं को इस जीत के बाद अब 1500 रुपए तक के गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग