नीतीश कुमार की जीत के पीछे कई कारण हैं जिनमें से एक है स्नेहा खानवलकर। स्नेहा ने ही नीतीश कुमार के चुनाव कैम्पेन के सबसे हिट सॉन्ग 'फिर से एक बार हो, बिहार में बहार हो, फिर से एक बार हो, नीतीशे कुमार हो' का म्यूजिक दिया था। BJP के नक्शे कदम पर चलते हुए JDU ने भी पब्लिसिटी सॉन्ग के लिए बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर का सहारा लिया था।