19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

उत्तराखंड में सड़कों पर दिखा हिम तेंदुआ, ITBP जवानों ने बनाया वीडियो

Uttarakhand की Nelong valley में दिखा Snow Leopard ITBP के जवानों ने बनाया वीडियो समुद्र से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थिति है निलॉन्ग वेली

Google source verification

नई दिल्ली। उत्तराखंड ( snow leopard in Uttarakhand ) के उत्तरकाशी में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब सड़कों पर एक हिम तेंदुआ ( snow leopard ) घूमता हुआ नजर आया है। दरअसल ये हिम तेंदुआ हिमालयी क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिलता है। लंबे वक्त के बाद हिमलाय की ऊंची श्रृंखला में हिम तेंदुआ दिखाई दिया है। हिम तेंदुए का लंबे वक्त बाद नजर आना हिमालय की बेहतर होती पारिस्थिति का सबूत है।

आईटीबीपी जवानों ( ITBP jawan ) ने मोबाइल में इस दृश्य को कैद किया। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की नेलॉन्ग घाटी में इस तेंदुए को देखा गया है। आपको बता दें कि नेलॉन्ग घाटी समुद्र तल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हिम तेंदुआ बिल्ली के परिवार से संबंध रखने वाली दुर्लभ प्रजाति में आता है।