29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Himachal Pradesh के लाहौल स्पीति में बर्फवारी, खूबसूरती में लगे चार चांद

बर्फबारी की वजह से लाहौल स्पीति का नजारा मनमोहक हो गया है। हिमाचल में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी पारा गिर सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
snowfall

बर्फबारी की वजह से लाहौल स्पीति का नजारा मनमोहक हो गया है।

नई दिल्ली। अभी ठंड की ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई है, लेकिन हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) के लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी ( Snowfall ) जारी है। कीलोंग क्षेत्र में 8 इंच बर्फबारी होने की सूचना है। इस क्षेत्र से सोमवार सुबह भी बड़े पैमाने पर बर्फबारी हुई। बर्फबारी की वजह से हिमाचल की वादियों में खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। बर्फबारी वाले क्षेत्र में नजारा मनमोहक हो उठा है।

लाहौल-स्पीति क्षेत्र में बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे गिर चुका है। भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के कारण मैदानी क्षेत्रों का पारा भी गिर सकता है।

हाल ही में पीएम मोदी ने रोहतांग में जिस अटल टनल का उद्घाटन किया था उस क्षेत्र के कई इलाकों में बीते दिनों सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फवारी के चलते मनाली-लेह मार्ग पर रविवार तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।