scriptSocial media is becoming a support for Corona patients | कोरोना के मरीजों के लिए सहारा बन रहा सोशल मीडिया | Patrika News

कोरोना के मरीजों के लिए सहारा बन रहा सोशल मीडिया

locationनई दिल्लीPublished: Apr 20, 2021 09:56:29 am

- रेमडेसिविर से लेकर अस्पताल में बेड की सहायता के लिए लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं पोस्ट

कोरोना के मरीजों के लिए सहारा बन रहा सोशल मीडिया
कोरोना के मरीजों के लिए सहारा बन रहा सोशल मीडिया

नई दिल्ली। देश में कोरोना के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। लोगों की समस्याओं का कहीं समाधान नहीं मिल रहा है, ऐसे वक्त में सोशल मीडिया उनके लिए सहारा बनकर उभरा है। कई समूह और व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर सहायता के लिए प्रयास शुरू किए हैं। उसी का असर है कि फेसबुक पर हैशटैग रेमडेसिविर पर 27 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट की है। ये पोस्ट ज्यादातर छोटे शहरों पटना, भोपाल, इंदौर, गोरखपुर और लखनऊ से की जा रही हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर करीब 13 हजार से ज्यादा लोगों ने इस तरह की पोस्ट कर सहायता मांगी है। देश में अस्पताल के भीतर बेड मिलना मुश्किल हो रहा है। रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। प्लाज्मा के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में मरीजों के परिजनों के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। लिहाजा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मदद मांगी जा रही है। मदद मिल भी रही है और वहां पर मददगारों का समूह तेजी से सक्रिय हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.